झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

20 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - हेमंत कैबिनेट की बैठक

विधानसभा का शीतकालीन सत्र, आईएयू का 45वां वार्षिक अधिवेशन, जेपीएससी थर्ड बैच के पदाधिकारियों की प्रोन्नति मामले पर सुनवाई, स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर आंदोलन, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर आज फैसला. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें न्यूज टुडे.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
20 दिसंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 20, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 12:33 PM IST

  • विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का होगा प्रश्नकाल. सदन में कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा.
  • रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ (आईएयू) का 45वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. कृषि विश्वविद्यालयों के स्तर, टिकाऊपन और सामाजिक प्रभाव में वृद्धि के तौर-तरीकों, रणनीतियों पर होगी चर्चा. अधिवेशन की मेजबानी बीएयू कर रहा है. इस अधिवेशन में देशभर के कृषि, बागवानी, पशु चिकित्सक एवं मत्स्यिकी विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे.
20 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • जेपीएससी थर्ड बैच के पदाधिकारियों की प्रोन्नति को लेकर आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. अदालत ने सरकार से ये जानना चाहा है कि थर्ड बैच के पदाधिकारियों का बेसिक ग्रेड से जूनियर सिलेक्शन ग्रेड में अब तक प्रोन्नति क्यों नहीं की गई. कोर्ट ने अंतिम मौका देते हुए सरकार से 20 दिसंबर तक प्रोन्नति पर फैसला लेने को कहा है.
  • स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर राज्य के 54 आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठन एक मंच पर आ गए हैं. सभी संगठनों के सदस्य आज राजभवन के सामने धरना देकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.
  • झारखंड और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र में फैले सारंडा जंगल में आज से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन होगा शुरू. ऑपरेशन में नक्सलियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ओडिशा और झारखंड में तैनात सीआरपीएफ के जवान शामिल होंगे.
  • लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर की हिंसा के मामले में आज सीजेएम कोर्ट केन्द्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर दाखिल याचिका पर अपना निर्णय देगा. लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित एक पत्रकार और तीन अन्य की हुई थी मौत.
  • केंद्र सरकार आज से 25 दिसंबर तक मनाएगी गुड गवर्निंग सप्ताह. इसके तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चलाया जाएगा. गुड गवर्निंग सप्ताह के तहत संबंधित पोर्टल पर विभिन्न मापदंडों पर अद्यतन प्रगति अपलोड किया जाएगा. प्रशासन को गांव-गांव जाकर योजनाओं का अद्यतन स्थिति का अवलोकन रिपोर्ट देना होगा.
  • विश्व भर में आज मनाया जाएगा मानव एकता दिवस. संयुक्त राष्ट्र ने विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए 2005 को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी. तब से अब तक हर साल 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस मनाया जा रहा है. दुनिया के विभिन्न देश इस दिन अपनी जनता के बीच शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार करते हैं.
  • विश्व वन्यजीव दिवस आज. मानव कल्याण के लिए जंगलों का दीर्घकालिक संरक्षण, जंगली जीवों और वनस्पतियों सहित वन में निवास करने वाली प्रजातियों का संरक्षण करते हुए इस पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने के लिए उठाए जाएंगे बेहतर कदम. 20 दिसंबर 2013 को अपने 68वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 3 मार्च को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी.
Last Updated : Dec 20, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details