झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

15 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कोविड टीकाकरण महाभियान की शुरुआत, सेल के खिलाफ सीटू का देशव्यापी हड़ताल, बैंकों के निजीकरण को लेकर दो दिवसीय हड़ताल, नयी शराब नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का शुरुआत. ऐसी 10 बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टुडे.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
15 दिसंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 16, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 8:09 AM IST

  • आज से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र. सत्र के दौरान सरकार की तरफ से मॉब लिंचिंग के खिलाफ बिल सहित लगभग आधा दर्जन विधेयक सदन में लाए जा सकते हैं. वहीं विपक्ष पंचायत चुनाव, जेपीएससी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
  • झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर आज सत्ताधारी दलों की बैठक होगी. जिसमें सदन को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही विपक्ष के सवालों का सटीक जवाब देने की रणनीति पर भी चर्चा होगी.
    15 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • आज से झारखंड में कोविड टीकाकरण महाभियान की शुरुआत होगी. सरकार ने 20 जनवरी 2022 तक 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा.
  • सीटू की ओर से सेल में आज देशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल. सीटू ने सेल पर लगाया है मजदूरों को छलने का आरोप. स्थाई श्रमिकों के लिए 15 प्रतिशत एमजीबी, 28 प्रतिशत पार्क्स व 9 प्रतिशत दर से पेंशन समेत साल 2017 से बकाया एरियर राशि का भुगतान के साथ तीन प्रतिशत सलाना इंक्रीमेंट करने की मांग.
  • निजीकरण के खिलाफ 16-17 दिसंबर को देश भर में बंद रहेंगे बैंक. जिसका झारखंड में व्यापक असर पड़ेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर इस दो दिवसीय हड़ताल का लोगों पर पड़ेगा खासा प्रभाव.
  • शराब नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. राज्य सरकार की ओर से शराब बिक्री के लिये नयी नियमावली बनायी गयी थी. जिसे झारखंड रिटेल लिकर वेंडर एसोसिएशन की ओर से हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है.
  • जमशेदपुर में टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट आज से शुरू होगा. यह टूर्नामेंट 19 दिसबंर तक चलेगा. टूर्नामेंट के मैच बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स मैदान में खेला जाएगा. इस चैंपियनशिप में डेढ़ करोड़ रुपये का आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता में देश के नामचीन गोल्फर ले रहे हिस्सा.
  • तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार भोपाल में किया जाएगा. ग्रुप कैप्टन सिंह का पार्थिव शरीर आज भारतीय वायुसेना के विमान से भोपाल लाया जाएगा. 17 दिसंबर को होगा अंतिम संस्कार. हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बुधवार सुबह बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में मृत्यु हो गई.
  • राहुल गांधी आज देहरादून परेड ग्राउंड में करेंगे रैली. आज के ही दिन इंदिरा गांधी और जनरल सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. इसी स्वर्ण जयंती पर राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे. राहुल गांधी पूर्व सैनिकों और रणबांकुरों का सम्मान करेंगे. इसके साथ ही वो प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर भी बात करेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देशभर के किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी कर सकते हैं.
Last Updated : Dec 16, 2021, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details