झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

12 दिसंबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - आसनसोल डिवीजन में फुटब्रिज का निर्माण

वैष्णो देवी यात्रा के लिए आज खुलेगी स्पेशल ट्रेन, झारखंड में बढ़ेगी ठिठुरन, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आज, आसनसोल डिवीजन में फुटब्रिज का निर्माण कार्य, कई ट्रेनों का परिचालन रद्द, पारा शिक्षकों ने की आंदोलन की तैयारी, रांची नगर निगम चलाएगा अभियान. ऐसी 10 बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टुडे.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
12 दिसंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 12, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 8:15 AM IST

  • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा माता वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत का दर्शन कराएगी. आज यात्रियों को उत्तर भारत दर्शन करने के लिए रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए वैष्णो देवी खुलेगी ट्रेन.
  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के मौसम में होगा बदलाव. कई जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान. आज से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की होगी गिरावट. बढ़ेगी ठिठुरन.
12 दिसंबर की बड़ी खबरें
  • महंगाई के खिलाफ आज राजस्थान में कांग्रेस निकालेगी रैली. झारखंड के कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता आलोक कुमार दूबे, शमशेर आलम, दिबेश राज, राजा सिंह राजपूत, सुल्तान अहमद सहित कई कांग्रेसी होंगे शामिल.
  • राज्य के सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग संस्थानों में दाखिले के लिए नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आज होगी. पांच जिला मुख्यालयों में बनाए गए केंद्रों पर होगी परीक्षा. इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 16 दिसंबर को जारी होगा.
  • आसनसोल डिवीजन में फुटब्रिज का निर्माण कार्य हो रहा है. जिसके कारण आज कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. जसीडीह-झाझा मेमू, जसीडीह- बैजनाथ धाम स्पेशल ट्रेन के अलावा भी कई ट्रेनों का परिचालन रद्द.
  • आज सिमडेगा जिला के सभी पारा शिक्षकों का अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा महाजुटान. स्थायीकरण, वेतनमान की नियमावली को लागू करने की मांग को लेकर करेंगे चर्चा. 29 दिसम्बर 2021को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित किया जाए विचार-विमर्श.
  • रांची में सड़क चौड़ी करने, गंदगी और जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. आज चलाया जाएगा अभियान. सड़क पर जमीन कब्जा कर दुकान लगाने वालों को कराया जाएगा खाली.
  • झारखंड सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून नहीं बनाने के विरोध में मुस्लिम संगठनों का आज रांची के टैक्सी स्टैंड के पास धरना प्रदर्शन. संगठनों ने सरकार को दी है चेतावनी. अगर आगामी विधानसभा के शीतसत्र में मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून नहीं बना तो राजभवन में महाधरना और विधानसभा का करेंगे घेराव.
  • यूपी के कैराना में आज किसानों का धन्यवाद किसान महापंचायत का आयोजन. राकेश टिकैत सभा को करेंगे संबोधित. 2022 के चुनाव पर हो सकती है बात.
  • यूपी में विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी सभी पार्टियां. पूर्वांचल में सपा ब्राह्मण वोट साधने में जुट गई है. पूर्वांचल की सियासत में ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार आज थामेंगे बसपा का दामन.
Last Updated : Dec 12, 2021, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details