ETV Bharat / city
03 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - ढिबरा स्क्रैप मजदूरों का धरना प्रदर्शन
15-18 आयुवर्ग के किशोरों को आज से लगेगा कोरोना टीका, सीएम हेमंत ने बुलाई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, ढिबरा स्क्रैप मजदूरों का धरना प्रदर्शन, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सुनवाई, पश्चिम बंगाल में नई कोविड गाइडलाइन लागू, झारखंड हाई कोर्ट में आज से ऑनलाइन सुनवाई. ऐसी 10 बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टुडे.
03 जनवरी की बड़ी खबरें
By
Published : Jan 3, 2022, 7:15 AM IST
| Updated : Jan 3, 2022, 7:20 AM IST
- आज से पूरे देश में 15-18 आयुवर्ग के किशोर को कोरोना टीका लगना होगा शुरू. कोविन एप पर 6.70 लाख से अधिक बच्चों का पंजीकरण हो चुका है. किशोरों को कोवैक्सीन का टीका लगेगा. झारखंड में भी कई कैंपों पर लगेगा किशोरों को टीका.
- झारखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ चुकी है. रांची में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होते जा रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुलाई है. सीएम ले सकते हैं कई अहम फैसले.
- कोडरमा में ढिबरा व्यवसाय के खिलाफ बढ़ रहे कानूनी दबिश को लेकर मजदूरों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ अपनी मांगों को लेकर आज जिला मुख्यालय के सामने धरना देंगे.
- खूंटी में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की आज जयंती मनाई जाएगी. जयपाल सिंह को श्रद्धांजलि देने आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी खूंटी पहुंचेंगे. इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम भी किया जाएगा. जयपाल सिंह मुंडा ने राष्ट्रीय खेल हॉकी को अपनी कप्तानी में 1928 में गोल्ड मेडल दिलाकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनायी थी.
- डोरंडा कोषागार अवैध निकासी मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 99 आरोपियों की बहस पूरी हो गई है. चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद समेत 102 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं.
- पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते आज से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद. वहीं कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 फीसदी तक सीमित करने के आदेश के साथ कोविड संबंधी प्रतिबंधों को फिर लागू कर दिया है. इसके अलावा भी कई चिजों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट में आज से सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई होगी. अभी तक हाई कोर्ट में तीन दिन फिजिकल और दो दिन वर्चुअल सुनवाई हो रही थी.
- मौसम केंद्र अनुसार आज से झारखंड में ठंड अधिक पड़ने के आसार हैं. राज्य में अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
- पीएम नरेंद्र मोदी से आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी मुलाकात करेंगे. देश में बढ़ते ओमीक्रॉन के मामले समेत कई अहम मुद्दे पर करेंगे चर्चा.
- धुंध की आशंका के कारण रद्द की गई टाटानगर-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस आज से चलेगी. सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन को धुंध के कारण रेलवे ने 28 फरवरी तक रद्द कर दिया था. लेकिन झारखंड के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने इसे लेकर रोष जताया था.
Last Updated : Jan 3, 2022, 7:20 AM IST