रांची: आरयू (Ranchi University) की ओर से 12 वोकेशनल कोर्स में अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की तारीख निर्धारित (Interview Date Fixed) कर दी गई है. 13 से 15 जुलाई तक इंटरव्यू आयोजित है. वहीं चार अधिकारियों की नियुक्ति के लिए 16 जुलाई इंटरव्यू की तारीख निर्धारित हुई है.
ये भी पढ़ें-रांची विश्वविद्यालय के 22 विभागों और 14 कॉलेज में होगी ऑफलाइन परीक्षा, राज्य सरकार से मांगा मार्गदर्शन
शिक्षकों की भारी कमी
रांची विश्वविद्यालय(Ranchi University) के साथ-साथ राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है. फिलहाल रोस्टर क्लियर नहीं होने की वजह से विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति (Appointment of Assistant Professor) की जा रही है. 13 जुलाई से 15 जुलाई तक रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस (Morhabadi Campus) में इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज सेंटर (Institute of Legal Studies Center) में सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन और साक्षात्कार की तिथि और समय निर्धारित की गई है.
रीशेड्यूल किया गया इंटरव्यू
यह साक्षात्कार 27 जून को होने वाली थी लेकिन जिला प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय को इजाजत नहीं मिलने के कारण इसे रीशेड्यूल किया गया है. ऑनलॉक के तहत कई क्षेत्रों में छूट मिली है और इसी के तहत अब इंटरव्यू कोविड-19 के तमाम प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए रांची विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है.
चार अधिकारियों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित
लीगल स्टडीज सेंटर में 10:30 बजे से 16 जुलाई को चार अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी इंटरव्यू आयोजित है. इस साक्षात्कार को लेकर रांची विश्वविद्यालय की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. साक्षात्कार पैनल में कई विशेषज्ञ शिक्षकों के आलावे रांची विश्वविद्यालय की कुलपति भी शामिल रहेंगी.
13 जुलाई से इंटरव्यू
13 जुलाई को थिएटर, म्यूजिक, डांस, फाइन आर्ट, फैशन डिजाइनिंग विषय के लिए साक्षात्कार आयोजित है. 14 जुलाई को पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल प्लांट्स के साथ ही अन्य वोकेशनल विषय का इंटरव्यू आयोजित है. वहीं 15 जुलाई को योगा पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, ह्यूमन राइट एजुकेशन का इंटरव्यू लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-अब स्मार्ट होगा रांची विश्वविद्यालय, NISG की टीम ने किया सर्वे
यूजी-पीजी की फाइनल परीक्षा होगी ऑफलाइन आयोजित
रांची विश्वविद्यालय की ओर से यूजी-पीजी की फाइनल परीक्षा (UG-PG Final Exam) ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसे लेकर निर्णय लिया गया है. जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम और शेड्यूल के साथ-साथ केंद्र का निर्धारण किया जाएगा और इसकी जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जाएगी. विस्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई है.
15 दिन का मिलेगा समय
प्रोग्राम प्रकाशन के बाद विद्यार्थियों को 15 से 21 दिनों का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है. फिलहाल पीजी सेमेस्टर 4 का फॉर्म भरवाया जा रहा है. इसकी अंतिम तिथि 7 जुलाई तक बढ़ाई गई है. इसकी जानकारी रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से दी गई है. कहा गया है कि विद्यार्थियों की ओर से दिए गए सुझाव पर ध्यान दिया जा रहा है.
कोरोना वैक्सीन अनिवार्य
विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का टीका लेना भी अनिवार्य किया गया है. ऐसे कर्मचारी जो वैक्सीनेट होंगे, उन्हीं को परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार सौंपा जाएगा. यूजी और पीजी मिलाकर हजारों विद्यार्थी हैं और ऐसे में ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करना विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी चुनौती भी होगी. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि तमाम वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद ही विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी की फाइनल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में लेने का निर्णय लिया है.
कुलपति ने दिया आश्वासन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(All India Student Council) रांची महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी पांच सुत्री मांग को लेकर सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार से मुलाकात की है और एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. मौके पर कुलपति ने सभी मांगों को लेकर आश्वासन दिया है और कहा कि यह सभी मांग जल्द से जल्द पूरी कर दी जाएगी और इसकी सूचना रांची विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. दरअसल, पीजी सेमेस्टर 4 और यूजी सेमेस्टर 6 की परीक्षा अभी स्थगित कर दी गई है ताकि सभी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-आरयू कैंपस में कोविड टीकाकरण के लिए लगा कैंप, पहले दिन 110 लोगों ने लगवाया टीका
जल्द से जल्द हो वैक्सीनेशन
मौके पर उपस्थित जिला संयोजक अनिकेत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द-से-जल्द सभी छात्रों को वैक्सीनटेड करने का उपाय करें. अभाविप सभी छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन टीका दिलाने की बात कर रही है, ताकि सभी छात्र जल्द वैक्सीनटेड हो जाये.
इन मांगों पर बनी सहमति
- PG SEM-IV और UG SEM-VI की सभी परीक्षाएं प्रत्यक्ष रूप से हो
- सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा के पूर्व टीकाकरण हो
- PG SEM-III और UG SEM-V में परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित छात्रों को पुनः अवसर प्रदान किया जाए
- परीक्षा शुल्क घटोत्तरी के संदर्भ में
- व्यावसायिक विषयों के शुल्क में छात्रों को सहूलियत प्रदान करने के संदर्भ में बनी सहमति