रांचीः शादी की खुशी का माहौल तब मातम में बदल गया, जब नई नवेली दुल्हन के ससुराल आने के बाद रात में ही मौत हो गई. लड़की के परिजनों ने लड़के वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. लड़की के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया. सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रांचीः ससुराल में कदम रखने के चंद घंटों बाद ही दुल्हन की मौत, परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप - रांची में नई-नवेली दुल्हन की मौत
रांची में शादी के कुछ ही घंटों के बाद ही एक दुल्हन की मौत हो गई. लड़की के पिता ने ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. सभी आरोपी फरार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र के झीको डुमरी गांव निवासी रफीक अंसारी की बेटी नरगिस परवीन का दो साल से प्रेम प्रसंग गांव के ही जहांगीर अंसारी के बेटे नैयर अंसारी के साथ चल रहा था. दोनों परिवार की सहमति से शादी 5 जून को दिन में 12.30 बजे हुई थी. शाम 4.30 बजे में बिदाई हुई. रात 9 बजे में दुल्हन सोनी की तबीयत खराब होने पर इसकी सूचना फोन से लड़की के परिजन को दी गई. जिसके बाद इलाज के लिए इटकी ले जाने के दौरान लड़की की रास्ते में मौत हो गई.
इधर, सोनी परवीन के पिता रफीक अंसारी ने बताया कि दहेज में मारूति की मांग की गई थी. उनका कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर लड़के के परिवारवालों ने उनकी बेटी की जहर खिलाकर जान ले ली.