रांचीः साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है. लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं और साथ मिलकर धूम भी मचा रहे हैं. रांची के तमाम पार्कों में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. कहीं एक दूसरे के साथ युवा डांस करते दिखे तो कहीं मस्ती करते नजर आए. ईटीवी भारत की टीम भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को अपने दर्शकों तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में रांची के चिल्ड्रेन पार्क में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है, जहां लोग जमकर थिरकते नजर आए.
रांची के तमाम पर्यटन स्थलों में सैलानियों की गजब की भीड़ देखी जा रही है. लोग जमकर मस्ती कर रहे हैं और एक दूसरे को विश कर रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत की टीम राजधानी रांची के कई पर्यटन स्थलों का लगातार जायजा ले रही है और लोगों से बातचीत कर उनसे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बारे में जान रही है.