रांची: राजधानी में नए साल के पहले दिन लोग जश्न मनाने में जुटे हैं. शहर के सभी पार्कों और पिकनिक स्पॉटों पर लोग कोरोना संक्रमण से बेपरवाह मस्ती में डूबे हैं. रांची का मछली पार्क, निगम पार्क, रूक्का डैम समेत कोई पिकनिक स्थल ऐसा नहीं है जहां लोग अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने नहीं पहुंचे हैं. लोगों की भारी भीड़ और लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चतरा के तमासीन जलप्रपात में डूबा युवक, सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा
कहीं छूट न जाए ये मौका
संक्रमण के खतरों के बीच पार्टी मना रहे लोगों का अपना-अपना तर्क है. सभी अपने फैसले को जायज बता रहे हैं और कह रहे हैं कि जिस तरह से वर्ष 2021 संघर्ष के साथ बीता है उसका प्रकोप वर्ष 2022 में नहीं देखने को मिले इसलिए लोग खुशियों के साथ नए वर्ष का स्वागत कर रहे हैं. रुक्का डैम में पार्टी मना रही अमृता बताती है कि कोरोना की वजह से पिछले वर्ष कई महीनों तक लोगों को घरों में रहना पड़ा था. जैसे ही लॉकडाउन खुले लोग अपने अपने काम में जुट गए. लोगों को पिकनिक या फिर कहीं बाहर घूमने का मौका नहीं मिला इसीलिए साल के पहले दिन लोग घरों से बाहर निकलकर पिकनिक मना रहे हैं.