झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रकरण में 5 साल बाद खुला रंजीत का सील फ्लैट, VIDEO में देखिए कैसी थी हालत - Owner meddling Dihani

नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में 5 साल से बंद बड़े रंजीत सिंह उर्फ रकीबुल हसन के सील फ्लैट को खोला गया और घर के मालिक को दखल दिहानी करवाया गया. फ्लैट के मालिक ने घर सौंपने के लिए 2016 में कोर्ट में आवेदन दिया था.

5 साल बाद खुला रंजीत का सील फ्लैट

By

Published : Aug 3, 2019, 8:18 AM IST

रांची: नेशनल शूटर तारा शाहदेव से जुड़े एक मामले में बंद पड़े एक फ्लैट पर रांची पुलिस और प्रशासन के सहयोग से मालिक को दखल दिहानी करवाया गया. इस फ्लैट में ही रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन तारा शाहदेव के साथ रहा करता था. लव जिहाद मामला सामने आने के बाद से ही यह फ्लाइट प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया था.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
नेशनल शूटर तारा शाहदेव से जुड़े चर्चित प्रकरण में प्रशासन की टीम शुक्रवार को मेन रोड स्थित ब्लेयर अपार्टमेंट पहुंची. ब्लेयर अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर स्थित आर-4डी फ्लैट पर उनके मालिक सरिता सिन्हा, पति धीरज कुमार श्रीवास्तव को दखल दिहानी करवाया गया.

इस फ्लैट को सरिता ने रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल को किराए पर दिया था. यह फ्लैट वर्ष 2014 को तारा सहदेव प्रकरण सामने आने के बाद सील कर दिया गया था. वर्ष 2016 में सरिता सिन्हा ने एसडीओ कोर्ट में दखलदिहानी के लिए आवेदन देकर फ्लैट खाली करवाकर मालिक को सौंपने की गुहार लगाते हुए अर्जी दी थी. इस अर्जी पर सुनवाई के बाद इसी वर्ष जनवरी माह में दखलदिहानी का आदेश पारित हुआ. इसके बाद मजिस्ट्रेट राकेश रंजन उरांव के नेतृत्व में टीम बनाकर ब्लेयर अपार्टमेंट भेजा गया. टीम ने हिंदपीढ़ी थाने की मदद से सील पड़ी फ्लैट को खुलवाया. उसमें रखे सारे सामानों की जब्ती सूची तैयार करते हुए मालिक को सौंप दिया गया.

फ्लैट की सजावट देखकर हैरान हुए अधिकारी
फ्लैट खुलने के बाद घर का नजारा देखकर एक बार फिर सभी हैरान रह गए. घर में आलीशान इंटीरियर डेकोरेशन थी. जब्ती सूची के दौरान धार्मिक ग्रंथ कुरान सहित अन्य धार्मिक ग्रंथ मिली. जिसे भी जब्ती सूची के साथ सुरक्षित रखवाया गया था. रंजीत के घर में कई तस्वीरें, शराब की बोतलें, सोडा की अलग-अलग वेराईटी, कुत्ते को खिलाने के बर्तन और भोजन दिखाई दिया. इसके अलावा कई दस्तावेज भी रखे थे.

जस के तस रखे थे सामान, फ्रिज में पड़ी थी मिठाई
पांच सालों से बंद पड़ी फ्लैट में सारे सामान जस के तस रखे थे. डस्ट जरूर भरा था, लेकिन पूरा घर व्यवस्थित था. किचन में बर्तन रखा था. फ्रिज में मिठाई, घी और पनीर रखा था. घर की बालकनी कबूतरों का आशियाना बना था. इधर, सरिता सिन्हा का परिवार दखल दिहानी के साथ ही राहत की सांस ली. धीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा पांच सालों से रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल की वजह से पांच सालों से उनका घर सील पड़ा था. कोर्ट से गुहार लगाने के बाद उन्हें मिल गया है. अब कोर्ट और पुलिस की जांच चलती रहे, उन्हें कोई समस्या नहीं.

ये भी पढे़ं-शादी के मंडप में ही मां और बेटे की हत्या, आरोपी ने कहा- बहुत परेशान करते थे दोनों

क्या था तारा शाहदेव का मामला
तारा शाहदेव ने 2014 में रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से शादी की थी. पुलिस को दिए बयान के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही उस पर अत्याचार होने लगे. तारा को कुछ दिन बाद पता चला कि उसके पति का नाम रंजीत सिंह भी नहीं है. तारा का आरोप है कि उसके साथ मारपीट होती थी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता था. एक दिन वह घर से भागने में सफल हो गई और फिर मामला दर्ज कराई थी. जैसे-जैसे जांच आगे बड़ी, बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम सामने आने लगे. मामला तूल पकड़ने के बाद सीबीआई ने साल 2015 में इस केस की जांच शुरू की थी. वर्तमान में इस कांड से जुड़े कई लोगों पर चार्जशीट दाखिल हो चुका है रंजीत सिंह उर्फ रकीबुल अभी भी जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details