नई दिल्लीः राजेश ठाकुर को झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ में 4 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के साथ इस नई टीम ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. राहुल के साथ बैठक करीब 30 मिनट तक चली.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में राजेश ठाकुर एंड टीम देगी कांग्रेस को नई धार! चुनौतियां भी हैं बेशुमार
इस बैठक के बाद राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में संगठन को किस तरह और मजबूत बनाया जाए इस पर राहुल गांधी के साथ बातचीत हुई है. उन्होंने हम लोगों कहा है कि किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए, हम लोगों ने उनसे कहा है कि सभी को साथ लेकर चलेंगे. जेपीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की किसी भी कार्यकर्ताओं को नाराज नहीं किया जाएगा, संगठन को और धारदार बनाना है, संगठन मजबूत होगा तो गठबंधन मजबूत रहेगा, गठबंधन मजबूत रहेगा तो सरकार मजबूत रहेगी और सरकार मजबूत रहेगी तो पूरा झारखंड मजबूत बनेगा.
जेपीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत
झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद हैं. सभी दलों के साथ कांग्रेस का समन्वय अच्छा रहे इसकी भी मैं पूरी कोशिश करूंगा. सभी दलों से बेहतर तालमेल बनाकर मुझको रखना है. कांग्रेस के कुछ विधायकों की शिकायत रहती है कि सरकार में उनकी नहीं सुनी जाती है. इस शिकायत को भी मैं खत्म करने की पूरी कोशिश करूंगा. मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है, इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं, सभी के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.
रामेश्वर उरांव झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष थे, साथ में वो झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं. इसलिए राजेश ठाकुर जो पहले कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी भी थे, उनको नया अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा 4 पुराने कार्यकारी अध्यक्ष भी थे, उनको भी हटा दिया गया है. उनकी जगह 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है. इन सब नियुक्ति में सामाजिक समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है. राजेश ठाकुर भूमिहार जाति से आते हैं, सवर्ण हैं. गीता कोड़ा, बंधु तिर्की को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया, यह लोग आदिवासी हैं. शहजादा अनवर मुसलमान हैं, अल्पसंख्यक तबके से आते हैं. इसके अलावा जलेश्वर महतो को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.