रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक नवंबर से नई पार्किंग नीति लागू कर दी गई है. लेकिन नई पार्किंग नीति से जहां कुछ लोग खुश हैं वहीं कई टैक्सी चालक नाराज भी देखे जा रहे हैं.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रबंधन की तरफ से नई पार्किंग नीति के तहत नई दर तय की गई है. जिसमें अब आधे घंटे के लिए लोगों को 20 रुपये देने होंगे, जो पहले की दर से काफी कम है. वहीं एक नवंबर से पहले लोगों को आधे घंटे के लिए भी 60 रुपये पार्किंग शुल्क देना होता था. नई पार्किंग नीति के तहत यह भी जानकारी दी गई है कि किसी भी सरकारी वाहन जैसे- एटीएम वैन, एंबुलेंस और अन्य सरकारी वाहनों का पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें-धनबाद में आज से गंगा उत्सव की शुरुआत, नदियों को बचाना मुख्य उद्देश्य
दूसरी ओर स्थानीय टैक्सी वाले भी यह मांग कर रहे हैं कि वैसे लोग जिनकी जमीन और खेत एयरपोर्ट के विकास में गया है वैसे टैक्सी चालकों को एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क नहीं लगना चाहिए. क्योंकि यह सभी लोग एयरपोर्ट के आस-पास बसे गांव के रहने वाले हैं और उनके खेत की जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा ले ली गई है. जिनके बदले यह सभी टैक्सी चालक पार्किंग शुल्क में रियायत मांग रहे हैं. अब यह देखना होगा कि स्थानीय टैक्सी चालकों की लगातार पार्किंग शुल्क माफ करने की मांग को एयरपोर्ट प्रबंधन कैसे लेता है और पार्किंग शुल्क लेने वाले ठेकेदार क्या उनकी मांग को एयरपोर्ट प्रबंधन की अनुमति के बगैर मानते हैं या फिर उन्हे भी समान्य टैक्सी चालकों की तरह ही शुल्क चुकाना होगा.