झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आरयू में मिलेगी मड थेरेपी, तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन

रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा से ही विद्यार्थियों के लिए नई-नई पहल करता रहा है. एक बार फिर आरयू के योगा विभाग में नए कोर्स की शुरुआत होने वाली है. योग विभाग के एचओडी के अनुसार सर्टिफिकेट इन नेचुरोपैथी कोर्स की शुरूआत जल्द ही होने वाली है.

ranchi university, ranchi
रांची विश्वविद्यालय, रांची

By

Published : Dec 27, 2019, 6:44 PM IST

रांची: आरयू हमेशा से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देता रहा है. एक बार फिर इस विश्वविद्यालय ने एक अच्छी पहल की है. विवि के योगा डिपार्टमेंट में नेचुरोपैथी कोर्स जल्द शुरू होगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. अगले सत्र से यह कोर्स प्रारंभ हो जाएगी. जिसमें मसाज स्टीम, मड थेरेपी की पढ़ाई भी होगी.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

दरअसल, योग के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि योग सर्टिफिकेट इन नेचुरोपैथी कोर्स की शुरुआत अगले सत्र से की जाएगी. एडमिशन की प्रक्रिया जनवरी में शुरू होगी. इसमें मसाज एक्यू थेरेपी, मड थेरेपी, स्टीम थेरेपी, कलर थेरेपी समेत अन्य थेरेपी की ट्रेनिंग दी जाएगी.

स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर में होगी पढ़ाई

इस कोर्स की पढ़ाई मोराबादी कैंपस स्थित स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर में होगी. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सिलेबस और संचालन रेगुलेशन एक्सपर्ट तैयार कर रहे हैं. मड थेरेपी की सुविधा ऐसी जगह दी जाएगी जहां सूर्य की रोशनी सुबह से शाम तक रहे. इसे लेकर भी व्यवस्था की जा रही है.

यह कोर्स 6 माह का होगा एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को एक सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी. योग के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं और इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी विथ नेचुरोपैथी कोर्स की शुरुआत करने जा रही है.

ये भी पढ़ें -पर्यटकों को आकर्षित कर रहा धनबाद का मैथन डैम, कुदरत ने दिया है खूबसूरती का वरदान

गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय में अभी योग से संबंधित दो कोर्स डिप्लोमा और डिग्री की पढ़ाई हो रही है. जिसे वीसी रमेश कुमार पांडे की पहल पर वर्ष 2017 में शुरू कर दी गई थी वहीं डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details