झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मजदूर यूनियन और एचईसी प्रबंधन के बीच वार्ता विफल, जारी रहेगी हड़ताल - एचईसी मजदूर यूनियन

एचईसी में हड़ताल को समाप्त करने के लिए मजदूर यूनियनों और एचईसी प्रबंधन के बीच वार्ता विफल हो गई है. बकाया वेतन भुगतान की मांग पर सहमति नहीं बनने के बाद मजदूरों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है.

strike in HEC
एचईसी में हड़ताल

By

Published : Dec 27, 2021, 10:29 PM IST

रांची: 7 महीने से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे एचईसी मजदूर यूनियन और प्रबंधकों के बीच आज ( 27 दिसंबर) शाम बैठक हुई है. दोनों के बीच 28 दिनों से चल रहे हड़ताल को समाप्त करने के लिए कोई समझौता नहीं हो सका. वार्ता विफल होने के बाद मजदूर यूनियन की हड़ताल जारी रखने की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें- एचईसी मजदूरों के बकाया वेतन पर दिल्ली में फैसला! भारी उद्योग मंत्रालय के साथ तीनों डायरेक्टर निकालेंगे हल

वार्ता में शामिल हुए कई वरीय अधिकारी

मजदूरों के साथ वार्ता में एचईसी के कई वरीय अधिकारी शामिल हुए. जिसमेंएचईसी प्रबंधन की ओर से पर्सनल डायरेक्टर एमके सक्सेना, मार्केटिंग डायरेक्टर राणा चक्रवर्ती एवं फाइनेंस डायरेक्टर अरुंधति पांड्या के अलावा मैनेजर दीपक दुबे और प्रशांत कुमार मौजूद रहे. एचईसी प्रबंधन और मजदूर यूनियन के बीच हुई बातचीत में प्रबंधन की ओर से मात्र एक महीने का वेतन देने की बात कही गई. लेकिन मजदूर कम से कम दो महीने का वेतन लेने पर अड़े रहे. दोनों के बीच सहमति नहीं बनने पर मजदूरों ने एचईसी में हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है.

एचईसी प्रबंधन की सफाई

मजदूरों से वार्ता विफल होने के बाद एचईसी प्रबंधन ने सफाई दी और कहा किअभी सप्लायर को भी पेमेंट करना है क्योंकि सप्लायर को पेमेंट किए बिना वर्क आर्डर पूरा नहीं हो पाएगा. ऐसे में यदि सारा पैसा मजदूरों के बकाए वेतन के रूप में भुगतान कर दिया जाएगा तो फिर कारखाना को चलाना भी मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि गौरतलब है कि वर्तमान समय में एचईसी में लगभग चार हज़ार कर्मचारी काम कर रहे हैं. जिसके लिए प्रतिमाह 6 से 7 करोड़ रुपए सिर्फ वेतन के रूप में भुगतान करना पड़ता है.लेकिन एचईसी की लगातार गिरती आर्थिक हालात की वजह से मजदूरों को 6 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके विरोध में मजदूर पिछले 28 दिनों से टूल डाउन कर हड़ताल पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details