रांची: जिला प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन लोगों से यही आग्रह किया जा रहा है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. राजधानी के सरकारी बस स्टैंड और खादगढ़ा बस स्टैंड पर जांच को लेकर स्वास्थ्यकर्मी गंभीर नहीं हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच नियमित रूप से नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: 15 जनवरी को झारखंड में कोरोना से 7 मौत, नए संक्रमितों की संख्या 3258
Corona in Jharkhand: बढ़ते संक्रमण के साथ ही बढ़ रही लापरवाही, रांची के बस स्टैंड में जांच के नाम पर खानापूर्ति - रांची बस स्टैंड न्यूज
झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना हजारों में केस आ रहे हैं. रांची में काफी संख्या में कोरोना के केस आ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर प्रशासनिक लापरवाही भी दिख रही है. ऐसी ही लापरवाही दिख रही रांची के बस स्टैंड पर पर जहां जांच की उचित व्यवस्था नहीं की गई है.
राजधानी के विभिन्न बस स्टैंड का जायजा लेने पर देखा गया कि स्टैंड पर जांच टीम तक तैनात नहीं है. बाहर के जिले और राज्यों से आने वाले लोग बताते हैं कि किसी भी तरह की कोरोना जांच स्टैंड पर नहीं की जा रही है. लोग बेखौफ होकर धड़ल्ले से स्टैंड से बाहर निकल जा रहे हैं. सरकारी स्टैंड पर काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य विभाग की किसी टीम की तैनाती नहीं है. जो भी यात्री आ रहे हैं उनकी कोरोना जांच नहीं हो रही है.
जबकि खादगढ़ा बस स्टैंड पर स्वास्थ्य टीम की तो तैनाती की गई है, लेकिन जांच की गति काफी धीमी है. पर्याप्त स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं होने के कारण कई लोग बिना जांच कराए ही निकल जा रहे हैं. इसके अलावा बस के अंदर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. हालांकि बस चालकों और खलासी ने कहा कि कोरोना के कारण यात्री बस से सफर करने से परहेज कर रहे हैं. इसीलिए सोशल डिस्टेंसिंग खुद-ब-खुद पालन हो जा रहा है.