झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

17 जुलाई को रांची के 10 परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा, 8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल - झारखंड न्यूज

रांची में नीट की परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है. परीक्षा 17 जुलाई को हो रही है. जिसमें 8हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

NEET exam will be held on July 17
NEET exam will be held on July 17

By

Published : Jul 10, 2022, 3:01 PM IST

रांची. नीट परीक्षा 17 जुलाई को राजधानी समेत देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. इस परीक्षा को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. गौरतलब है कि देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है.



17 जुलाई को देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ राजधानी रांची में भी दो शिफ्ट में नीट की परीक्षा आयोजित होगी. रांची में इसके लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें डीपीएस, ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, विवेकानंद विद्या मंदिर, लोयला कॉन्वेंट, आर्मी स्कूल, डीएवी बरियातू, टेंडर हट और कैंब्रिज पब्लिक स्कूल शामिल हैं.

नीट की परीक्षा के लिए इस बार भी ड्रेस कोड लागू किया है. परीक्षार्थी किसी भी परीक्षा केंद्र में जूते और ऊंची हील के सैंडल पहन कर नहीं जा सकते हैं. परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. फुल स्लीव के कपड़ों पर भी रोक लगाई गई है. परीक्षा केंद्र में आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं इस परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स ले जाने पर भी पाबंदी है. ब्लूटूथ कैमरा, पेंसिल बॉक्स, केलकुलेटर, नोटबुक सहित कई चीजें ले जाने की मनाही है.

परीक्षा केंद्र में ही उम्मीदवारों को पेन उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षार्थी को केवल अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. बताते चले कि देश में कुल 604 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित हो रही है. 17 जुलाई को 8000 परीक्षार्थी दो शिफ्ट में परीक्षा देंगे. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगी. 1:30 बजे के बाद परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details