रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने और प्रभावित इलाकों में मदद के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जाएगी. राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में एनडीआरएफ के डीजी सत्यनारायण प्रधान को पत्र भेजा है.
एनडीआरएफ ने दी ट्रेनिंग
एनडीआरएफ की ओर से राज्य सरकार के पत्र पर गौर भी किया जा रहा है. एनडीआरएफ की तैनाती संक्रमण प्रभावित, संभावित इलाकों में मेडिकल जांच से लेकर पुलिसबलों की ट्रेनिंग तक में की जाएगी. राज्य पुलिस के जवान संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं. ऐसे में एनडीआरएफ ने अभी रांची के 40 पुलिसकर्मियों को कोरोना आपदा से बचाव और राहत कार्य के दौरान सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग दी है.
ये भी पढ़ें-हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना वायरस के 1,141 लोग संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग गंभीर