रांची: झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन एक बार फिर जीत के लिए जोर लगाएगी. इसे लेकर भाजपा और आजसू ने संयुक्त रूप से सोमवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें कहा गया कि इस बार उपचुनाव में परिवारवाद बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है. इन दोनों सीटों पर जीत के साथ वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत की जाएगी.
दुमका और बेरमो में जीत के साथ गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की होगी शुरुआत: NDA - उपचुनाव पर सुदेश महतो की प्रतिक्रिया
सोमवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. आजसू और बीजेपी के नेताओं ने कहा कि इन दोनों सीटों पर जीत के साथ वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें-दुमकाः JMM प्रत्याशी बसंत सोरेन ने नामांकन पर्चा किया दाखिल
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जब-जब बीजेपी और आजसू मिलकर काम करती है तो बेहतर परिणाम आते हैं. बीजेपी आजसू ने ही राज्य बनाने के लिए आंदोलन किया. जबकि कांग्रेस और जेएमएम ने आंदोलन को कई बार बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के साथ राज्य का विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है और बीजेपी के साथ आजसू का गठबंधन नेचुरल है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में परिवारवाद बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है, उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन संचालन समिति का गठन किया जाएगा और पुरानी बातों को भूलकर नया इतिहास लिखने के लिए संयुक्त प्रयास करेगी. बीजेपी और आजसू राज्य के निरंकुश शासन को अंकुश लगाने का काम करेगी. वहीं उन्होंने जानकारी दी कि दुमका में 13 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी लुईस मरांडी नामांकन करेंगी. जबकि बेरमो में 14 अक्टूबर को प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल नामांकन करेंगे.