झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में 47 परीक्षा केंद्रों पर 20,047 परीक्षार्थी देंगे NDA और NA की परीक्षा, तैयारियां पूरी

रांची के 47 परीक्षा केंद्रों पर 20,047 परीक्षार्थी एनडीए का एग्जाम देंगे. तमाम परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कर लिया गया है. कोविड-19 के गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित होंगी.

nda and na exam on sunday in ranchi, NDA और NA की परीक्षा, तैयारियां पूरी
जायजा लेते अधिकारी

By

Published : Sep 5, 2020, 4:08 PM IST

रांचीःरविवार को राजधानी रांची में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी की परीक्षाएं आयोजित होंगी. रांची के 47 परीक्षा केंद्रों पर 20,047 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे और इस परीक्षा को लेकर तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. तमाम परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाएं की जा रही है. परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कर लिया गया है और सीटिंग अरेंजमेंट भी कर ली गई है.

देखें पूरी खबर

दो पाली में होगी परीक्षा

गौरतलब है कि दो पाली में परीक्षाएं आयोजित होंगी. सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक प्रथम पाली और दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षार्थियों को विशेष गाइडलाइन दिया गया है. परीक्षार्थी कोविड-19 का ख्याल रखते हुए मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे. इसके अलावा अभिभावकों को परीक्षा केंद्रों से 50 मीटर दूर रहने की अपील की गई है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची के कुछ परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान बैठकों का दौर भी दिखा. जिला प्रशासन के साथ परीक्षा केंद्रों के संचालक लगातार बैठक कर रहे हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके का कोई परेशानी ना हो. परीक्षा व्यवस्थित तरीके से आयोजित हो इसे लेकर परीक्षा केंद्र संचालकों ने भी अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था कर रखी है. एंट्री प्वाइंट, एग्जिट प्वाइंट अलग अलग रखा गया है. विद्यार्थियों को 2 जोन में बांट कर परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करने दिया जाएगा.

और पढ़ें- गिरिडीह में 'डिजिटल शिक्षक' लॉकडाउन में बच्चों की दूर कर रहे समस्या, परिवार भी इस मुहिम दे रहा साथ

परीक्षा केंद्रों में डीएसपीएमयू में भी एक केंद्र है. यह परीक्षा केंद्र प्रशासनिक स्तर पर कंट्रोल रूम के रूप मे विकसित किया गया है. यहां तमाम से प्रशासनिक गतिविधियां संचालित होगी. कंट्रोल रूम परीक्षा केंद्र पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी और अगर किसी आपात स्थिति हुआ तो एंबुलेंस परीक्षा केंद्रों का मूवमेंट भी करेगी. तमाम परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, साथ ही हाथ सैनिटाइज किया जायेगा. उसके बाद ही परीक्षा केंद्रों में इंट्री दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details