रांची: झारखंड में NCP को मजबूत करने के लिए 7 मार्च को शरद पवार रांची आ रहे हैं. इस दौरान राजधानी रांची के हरमू मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन को NCP अध्यक्ष शरद पवार सहित कई नेता संबोधित करेंगे.
कमलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राकांपा इसे भी पढ़ें-सिमडेगाः उचित मानदेय न मिलने से होमगार्ड जवानों में नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी
राज्यस्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. हरमू मैदान में दिन के 11 बजे से राज्यभर के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. इसे NCP अध्यक्ष शरद पवार के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख सहित कई नेता संबोधित करेंगे.
ऐतिहासिक होगा सम्मेलन
NCP के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि पार्टी का राज्यस्तरीय सम्मेलन बहुत दिनों के बाद राज्य में आयोजित हो रहा है. इसको ऐतिहासिक बनाया जाएगा.