झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में एनसीसी मीट का आयोजन, राज्यपाल ने कहा- आम लोगों को अपनाना चाहिए सेना का अनुशासन - NCC Cadet

रांची में एनसीसी मीट का आयोजन हुआ. जिसमें बिहार, झारखंड के वर्तमान और पूर्ववर्ती कैडेट शामिल हुए. राज्यपाल रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

NCC meet organized in Ranchi
NCC meet organized in Ranchi

By

Published : Jul 22, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 8:50 PM IST

रांची: राजधानी के आईएमए भवन में एनसीसी एल्युमिनी मीट का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार, झारखंड के वर्तमान एनसीसी कैडेट और पूर्व एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि आज की तारीख में जिस तरह से लोग अपने जीवन में अनुशासन को नजरअंदाज कर रहे हैं, वो कहीं ना कहीं हमारे लिए दुर्भाग्य है.

उन्होंने आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सेना की तरह अनुशासन को अपनाए और एनसीसी का प्रशिक्षण अवश्य करे. ताकि जरूरत पड़ने पर देश के लिए यदि सेवा करने की जरूरत पड़े तो वह आगे आ सके. उन्होंने कहा कि उनका परिवार और वह सेना से जुड़े हुए हैं. इसीलिए वह सेना के अनुशासन को जानते हैं. लेकिन आज हमारे देश में रह रहे सभी युवाओं को सेना नियमों को जानने की आवश्यकता है.

देखें पूरी खबर
कार्यक्रम में मौजूद मेजर जनरल एम इंद्राबालन ने कहा कि इस तरह के मीट में हम बिहार झारखंड में मौजूद वर्तमान कैडेट और पूर्ववर्ती कैडेट के साथ वार्ता करते हैं और अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल एम इंद्राबालन ने कहा कि एनसीसी हमें निखारने का काम करता है. माता-पिता हमें दुनिया में जरूर लाते हैं लेकिन इस दुनिया से परिचय एनसीसी ही करवाने का काम करता है.उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए एनसीसी के पूर्व छात्रों की क्षमता का उपयोग करने पर भी विचार किया जा रहा है. उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग देने की बात कही जा रही है, ताकि वह आपदा मित्र के रुप में देश के विभिन्न स्थानों पर काम कर सकें. कार्यक्रम में आईएमए के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर शाहजहांनंद के अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति रमन झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Last Updated : Jul 22, 2022, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details