रांचीः राजधानी में नक्सलियों ने अपनी धमक दिखाते हुए राजभवन से कुछ ही दूरी पर स्थित रातू रोड चौराहे पर पोस्टरबाजी कर सनसनी फैला दी. मुख्यमंत्री से लेकर बड़े अधिकारियों का काफिला जिधर से गुजरता है वहां पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने पुलिस को सीधी चुनौती दी है.
उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति यानी टीएसपीसी ने रातू रोड चौराहे पर पोस्टर और बैनर लगाए हैं. पोस्टर में एनआईए के खिलाफ उग्रवादी संगठन ने जमकर भड़ास निकाली है. जैसे ही बीच शहर पोस्टरबाजी की सूचना पुलिस को मिली पुलिस के होश उड़ गए आनन-फानन में पोस्टर और बैनर पुलिस उखाड़ कर अपने साथ ले गई. बता दें कि जहां पोस्टरबाजी हुई है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर ही सीएम हाउस भी है.
रांचीः राजभवन के नजदीक नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, मचा हड़कंप - सीएम हाउस के पास पोस्टरबाजी
राजभवन के नजदीक नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी
12:28 December 15
राजधानी में नक्सलियों की दस्तक
Last Updated : Dec 15, 2020, 4:00 PM IST