रांचीः नक्सली संगठन टीपीसी के जोनल कमांडर और 5 लाख के इनामी नक्सली वासुदेव गंझू उर्फ प्रदीप गंझू ने गुरुवार को रांची के एसपी अनीश गुप्ता के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. वासुदेव गंझू झारखंड के लातेहार इलाके में आतंक का दूसरा नाम था.
ये भी पढ़ें-अवैध कोयला ले जा रहे हाइवा को रामगढ़ पुलिस ने किया जब्त, मौके से फरार हुआ चालक
16 साल की उम्र में थाम लिया था हथियार
16 साल की उम्र में भाकपा माओवादियों की नीति से प्रभावित होकर साल 2003 में ही वासुदेव गंझू ने नक्सली संगठन को ज्वाइन कर लिया और 2013 तक कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. हथियार ढोने वाले एक मामूली नक्सल कैडर से वासुदेव एरिया कमांडर के पद पर पहुंच गया. 2013 में भाकपा माओवादी संगठन में हुए विवाद के बाद उसने संगठन को छोड़ दिया और नक्सली संगठन टीपीसी ज्वाइन कर लिया. टीपीसी में उसे जोनल कमांडर का पद दिया गया. लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के रहने वाले वासुदेव के ऊपर लातेहार ,चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज, मनिका और बालूमाथ थाने में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं.