रांची:जिले के ग्रामीण इलाकों में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. ताजा मामला रांची के तुपुदाना इलाके का है. इस इलाके में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दी है. माओवादियों ने रांची के तमाड़ में पुलिस के एक मुखबिर की हत्या के बाद पोस्टरबाजी करने के बाद अब राज्य के एक और नक्सली संगठन पीएलएफआई ने रांची के तुपुदाना में पोस्टरबाजी की है.
ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
तुपुदाना के टोरियन स्कूल के पास जंगल इलाके में पीएलएफआई संगठन ने पोस्टरबाजी कर खदान मालिक और क्रशर मालिक को धमकी दी है. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी में खदान और क्रशर मालिकों को आदेश दिया है कि बिना संगठन के आदेश के कोई भी काम शुरू नहीं होगा. संगठन के आदेश के बिना काम शुरू हुआ तो अंजाम बुरा होगा. पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर विशाल का नाम है.
बता दें कि सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मोहम्मद तारिक समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.