रांची: नवरात्रि यानी कि नौ रातें. शरद नवरात्र हिंदुओं के प्रमुख त्योहार में से एक है, जिसे दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है. नौ दिनों तक मां शक्ति के स्वरूपों की आराधना की जाएगी. मां दुर्गा इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही हैं और घोड़े पर विदा होंगी.
नौ दिन मां की आराधना
बता दें कि पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. अश्व पर सवार होकर देवी आएंगी. मां की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. भक्त नौ दिन का उपवास रखकर मां के नौ रुपों की आराधना करते हैं.
Navratri 2019: शारदीय नवरात्र का उत्साह, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
29 सितंबर रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि को मुख्य नवरात्रि माना जाता है. मां दुर्गा इस बार हाथी पर सवार होकर हमारे घर पधार रही हैं, फिर 9 दिन बाद घोड़े पर विदा होंगी.
डिजाइन इमेज
ये भी पढ़ें-रिम्स के पेइंग वार्ड की कैंटीन के धुएं से परेशान हैं लालू यादव, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर
शारदीय नवरात्रि की तिथियां
- 29 सितंबर 2019: नवरात्रि का पहला दिन, कलश स्थापना, चंद्र दर्शन और मां शैलपुत्री की पूजा
- 30 सितंबर 2019: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्वितीया, मां बह्मचारिणी पूजन.
- 01 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, मां चंद्रघंटा की आराधना.
- 02 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, मां कुष्मांडा की पूजा.
- 03 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्कंदमाता की आराधना.
- 04 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का छठा दिन, षष्ठी, सरस्वती पूजन.
- 05 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्तमी, मां कात्यायनी की पूजा.
- 06 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्टमी, मां कालरात्रि पूजा और कन्या पूजन.
- 07 अक्टूबर 2019: नवरात्रि का नौवां दिन, नवमी, मां महागौरी की आराधना, कन्या पूजन, नवमी हवन और नवरात्रि पारण
- 08 अक्टूबर 2019: विजयदशमी, दशहरा