रांची: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरी कर जीविका उपार्जन करनेवाले लोगों के बीच समस्या आ रही है. राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा न्यू मार्केट रातू रोड में चलाए जा रहे गरीबों की दुकान का आज 15वां दिन है, जिसमें गरीबों को सुबह-शाम निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है, जिसमें गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को मुफ्त में भोजन मुहैया कराई जाती है. यह पूरी तरह से निशुल्क और जन सेवा के भाव से चलाया जा रहा है.
रांची: राष्ट्रीय युवा शक्ति जरूरतमदों को करा रहा भोजन, कहा- जारी रहेगी लोगों की सेवा - राष्ट्रीय युवा शक्ति जरूरतमदों को करा रहा भोजन
रांची के न्यू मार्केट रातू रोड में राष्ट्रीय युवा शक्ति की तरफ से चलाए जा रहे गरीबों की दुकान का आज 15वां दिन है, जिसमें गरीबों को सुबह-शाम निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है, जिसमें गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को मुफ्त में भोजन मुहैया कराई जाती है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 149 लोगों की मौत
ये राष्ट्रीय युवा शक्ति का एक छोटा सा प्रयास है और जहां-जहां भी राष्ट्रीय शक्ति वॉलिंटियर्स को पता चलता है कि किसी मोहल्ले में खाने-पीने की दिक्कत हो रही है वहां तुरंत जरूरत का सामान और निशुल्क भोजन की व्यवस्था कराया जा रहा है.बता दें कि राष्ट्रीय युवा शक्ति के माध्यम से 1300 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है, राष्ट्रीय युवा शक्ति का प्रयास है कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे ना भूखा सोए, सेवा के कार्य में लगे हुए सभी साथियों के प्रति भी आभार व्यक्त करता है जो संकट की घड़ी में आकर अपना सहयोग कर रहे हैं.