रायपुर: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) आज से शुरू हुआ. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसकी शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) हैं.
रायपुर में आयोजित इस महोत्सव में 7 देशों के नर्तक भाग ले रहे हैं. इसके अलावा 27 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल (Tribal Dancers) इसमें अपनी नृत्य कला पेश करेंगे. इन नर्तक दलों में लगभग 1,000 कलाकार हैं. जिनमें 63 विदेशी कलाकार (Foreign Artist) भी शामिल हैं.
इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज रांची से रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए वो रवाना हो गए. रायपुर पहुंचे हेमंत सोरेन ने आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जहां विपक्ष में है. वहां सरकार का सहयोग करने के बजाय सरकार के काम में अड़चन डालती है और षड्यंत्र रचती है.
सोरेन ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ एक राज्य की बल्कि देश की समस्या है. नक्सल प्रभावित सभी राज्य मिलकर काम कर रहे हैं.