रांची: झारखंड अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लेकर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ऑनलाइन जुड़ी. मौके पर उन्होंने कहा कि देश और राज्य फिलहाल कोरोना जैसे चुनौती का सामना कर रहा है. इसका प्रभाव वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था और बच्चों पर पड़ा है. इसलिए ऑनलाइन क्लासेस को बेहतर करना जरूरी है.
नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर लगातार विचार-विमर्श का दौर जारी है. विभिन्न शिक्षाविदों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों और संस्थानों की ओर से भी नई शिक्षा नीति को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. ऑनलाइन आयोजित इस सेमिनार में झारखंड के राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू भी शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस को जरूरी बताते हुए कहा कि इस विकट परिस्थिति के दौरान सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन क्लासेस को और बेहतर करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग भी जरूरी है.