रांची: झारखंड के लातेहार जिले के नेतरहाट में 10 से 15 फरवरी तक आदिवासी और लोग चित्रकारों की प्रथम राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के चित्रकार शामिल होंगे. इसकी जानकारी देने के उद्देश्य से राजधानी रांची के टीआरआई में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान इस शिविर को लेकर और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई.
गौरतलब है कि झारखंड में पहली बार इस तरीके का शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां आदिवासी और लोग चित्रकारों का जमावड़ा रहेगा. यह प्रथम राष्ट्रीय शिविर है जो झारखंड के लातेहार जिले के नेतरहाट में आयोजित हो रहा है. इस शिविर में केरल हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और लोग चित्रकारों का संगम देखने को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन में देश के कोने-कोने से चित्रकार पहुंचेंगे. आदिवासियों के ऊपर हो रहे रिसर्च और उनके लिए बनाए गए चित्रकारी का बेहतरीन नमूना पेश किया जाएगा. 10 से 15 फरवरी तक झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग और टीआरआई के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम संचालित होगी. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने कई तरह की तैयारियां की जा रही है. वहीं अन्य राज्यों से पहुंचने वाले अतिथियों के लिए पर्यटन विभाग ने खास व्यवस्था भी कर रखी है.
ये भी देखें-व्यवसायी से 2.5 लाख की छिनतई, CCTV में कैद हुई वारदात
चित्रकारों के राष्ट्रीय शिविर के भव्य आयोजन के पीछे यह भी उद्देश्य है कि झारखंड के पर्यटन स्थलों का चित्रकारों के जरिए ही आम लोगों को बताया जाएगा अपने चित्रकारी के माध्यम से वह अपने प्रदेश में झारखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों की खूबियों और सुंदरता को बताने की कोशिश करेंगे. कई मायनों में यह राष्ट्रीय शिविर झारखंड के लिए बेहतरीन साबित होगा.