रांची: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(एनएचआरसी) ने मुठभेड़ से जुड़े एक मामले पर रिपोर्ट नहीं मिलने से नाराजगी जताई है. बताया जा रहा है कि आयोग ने कई बार खूंटी पुलिस से इस बाबत रिपोर्ट मांगी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट मुहैया नहीं कराई गई. अब आयोग ने चार हफ्ते में रिपोर्ट तलब की है.
क्या है मामला
18 अगस्त 2015 को रांची के तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में भाकपा माओवादी चंदन सिंह मुंडा मारा गया था. इस दौरान प्रभात कुमार को भी सीने में गोली लगी थी, जबकि उनका चालक रूमुल सवैया शहीद हो गया था. यह मुठभेड़ खूंटी के दुलमी के जंगल में हुई थी. इस मामले को लेकर खूंटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. एनएचआरसी के द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है. एनएचआरसी ने बार बार रिपोर्ट की मांग किए जाने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है.