रांची: नेशनल कोल ऑर्गेनाइजेशन एंपलॉई एसोसिएशन ने गरीब परिवारों के बीच बांटे राशन सामग्री - नेशनल कोल ऑर्गेनाइजेशन एंपलॉई एसोसिएशन
रांची के सुदूरवर्ती इलाके पिठोरिया में जरूरतमंदों के बीच नेशनल कोल ऑर्गेनाइजेशन एंपलाई एसोसिएशन ने 50 जरूरतमंद गरीब परिवार के बीच में राशन सामग्री वितरित की. इस दौरान पिठोरिया थाना के थानेदार भी मौजूद रहे. उनका कहना है कि उनकी कोशिश है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे.
![रांची: नेशनल कोल ऑर्गेनाइजेशन एंपलॉई एसोसिएशन ने गरीब परिवारों के बीच बांटे राशन सामग्री ration, राशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7236966-713-7236966-1589716626972.jpg)
राशन बांटते लोग
रांचीः लॉकडाउन के कारण हर जगह आपात की स्थिति बनी हुई है और जिसके कारण रोज कमाने खानेवाले के बीच खाने-पीने की दिक्कतें हो रही हैं. इन दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन की ओर से जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण कर उनकी मदद का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में गरीबों और जरुरतमंदों की मदद के लिए नेशनल कोल ऑर्गेनाइजेशन एंपलॉई एसोसिएशन रांची और पिठोरिया थाना के थानेदार विनोद राम ने संयुक्त रूप से 50 जरूरतमंद गरीब परिवार के बीच में राशन सामग्री वितरित की.