रांची: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव भदंत डॉ धर्मप्रिय भिक्षु ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि झारखंड में वर्ष 2021 में एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन किए जाने पर विचार किया जा रहा है.
झारखंड में अगले साल हो सकता है अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव, दलाई लामा भी होंगे आमंत्रित - Discussion on International Buddhist Festival
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव भदंत डॉ धर्मप्रिय भिक्षु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने 2021 में एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन किए जाने की विस्तार से चर्चा की.
CM हेमंत सोरेन से मिलते अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सदस्य
इस महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में राज्य सरकार का सहयोग महत्वपूर्ण होगा. अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में दलाई लामा जी को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विश्व के 40 से 50 बौद्धिक देश के प्रतिनिधि इस महोत्सव में शामिल हो सकेंगे.
Last Updated : Nov 5, 2020, 9:33 PM IST