रांचीः राजधानी रांची में आयोजित चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स (4th International Film Festival and Awards) के दौरान गलत तरीके से राष्ट्रगान (National Anthem) गाये जाने पर एक बार फिर वो ट्रोल हो रहे हैं. क्योंकि संवैधानिक पद पर विराजमान विधायक और प्रदेश के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की मौजूदगी में ऐसा हुआ. इसको लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वो इस पर खेद जताना तो दूर खुद कैमरे से बचते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- सुर्खियों में लेटलतीफ मंत्री हफीजुल! विधायक इरफान ने दी पाबंद रहने की सलाह, बीजेपी ने की निंदा
राजधानी रांची में तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव (Three Day Film Festival) का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव के दूसरे दिन मंत्री हफीजुल हसन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रगान भी हुआ. लेकिन मंच से ही गलत तरीके से राष्ट्रगान गाया गया. इस मौके पर मंत्री, सांसद और कई गणमान्य मौजूद रहे. लेकिन किसी ने भी इस पर खेद व्यक्त नहीं किया. गलत तरीके से राष्ट्रगान गाए जाने पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तब वह कैमरा से बचते नजर आए और किसी प्रकार का खेद ना जताते हुए बड़ी बेबाकी से कहा कि जो गाया है उसी से पूछिए.