रांचीःरेल सुरक्षा बल की ओर से संचालित नन्हे फरिश्ते योजना का लाभ अब मिलने लगा है. लगातार आरपीएफ की मदद से रेल पुलिस बल की टीम ट्रेन के जरिए मानव तस्करी से जुड़े मामलों को उजागर करने में सफल हो रही है. इस कड़ी में नन्हे फरिश्ते की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन से 6 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. तमाम लड़कियों को रांची के चाइल्डलाइन सेंटर भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, दामोदर और भैरवी नदी में लगाई डुबकी
रेल सुरक्षा बल की ओर से देशभर में नन्हे फरिश्ते अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मानव तस्करी को लगाम लगाया जा रहा है. रांची रेल मंडल के आरपीएफ की टीम ने भी नन्हे फरिश्ते टीम का गठन किया है और यह टीम लगातार इन दिनों एक्टिव दिख रही है. टीम के माध्यम से ट्रेन के जरिए मानव तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जा रहा है और उन पर निगरानी भी रखी जा रही है. इस कड़ी में रविवार की देर शाम को आरपीएफ रांची डिवीजन के नन्हे फरिश्ते टीम ने रांची रेलवे स्टेशन से 6 नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू की. रेस्क्यू किए गए तमाम लड़कियों को रांची के चाइल्डलाइन सेंटर को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी मानव तस्करी से जुड़े मामले रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, मुरी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली थी. उस दौरान भी नन्हे फरिश्ते के टीम की ओर से लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था और रविवार की देर शाम एक बार फिर 6 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है.