झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: रांची पहुंचे नंद किशोर यादव, कहा- झारखंड में मजबूत है NDA - Jharkhand assembly election in-charge

बिहार सरकार में मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी नंदकिशोर यादव सोमवार को रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.

रांची पहुंचे नंद किशोर यादव

By

Published : Nov 4, 2019, 6:45 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव सोमवार को रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. इसके लिए पार्टी में लगातार बैठक करके मंथन किया जा रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में जो भी परिणाम आए हैं, उसका असर झारखंड में नहीं पड़ेगा. यहां पर एनडीए मजबूत स्थिति में है और झारखंड की जनता को बीजेपी और उनके घटक दलों पर पूरा विश्वास है.

ये भी पढ़ें-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर, महागठबंधन को बताया स्वार्थ का बंधन

गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है. सूबे में 5 चरणों में मतदान होंगे. हालांकि पूरी 81 विधानसभा सीट की मतगणना का रिजल्ट 23 दिसंबर को आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details