रांची: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव सोमवार को रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. इसके लिए पार्टी में लगातार बैठक करके मंथन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में जो भी परिणाम आए हैं, उसका असर झारखंड में नहीं पड़ेगा. यहां पर एनडीए मजबूत स्थिति में है और झारखंड की जनता को बीजेपी और उनके घटक दलों पर पूरा विश्वास है.