रांचीः डायन प्रथा पर केंद्रित नागपुरी में बनी फिल्म फुलमनिया, थिएटर के अलावे अब दर्शकों की डिमांड पर यूट्यूब पर भी रिलीज कर दी गई. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए फिल्म से जुडे़ लोगों ने यह निर्णय लिया है. दर्शक इस फिल्म को अब यूट्यूब पर भी आसानी से देख सकते हैं.
झारखंड के लोगों को अब उनकी ही भाषा में मनोरंजन मिलेगा वो भी मोबाइल पर. यहां के लोगों को अपनी ही भाषा में ऑनलाइन मूवी देखने का मौका मिला है. आकृति एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने झारखंड में बनी नागपुरी फिल्म फुलमनिया को यूट्यूब पर लांच कर दिया है. इस बीच फुलमनिया मूवी के लीड कैरेक्टर कोमल सिंह ने लोगों को बधाई दी है और अपील की है कि लोग लॉकडाउन में घर में रहे और झारखंड की अपनी भाषा में बनी मूवी का लुत्फ उठाएं.