झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नगर निगम बोर्ड की बैठक, चरमराई सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल - jharkhand news

रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने साफ-सफाई के मुद्दे को उठाया. इस दौरान वार्ड पार्षदों ने कहा कि सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

नगर निगम बोर्ड की बैठक

By

Published : Jul 13, 2019, 2:57 PM IST

रांची: नगर निगम बोर्ड की बैठक में शनिवार को सभी वार्ड पार्षदों ने बरसात से पहले चरमराई सफाई व्यवस्था के मुद्दे को उठाते हुए सवाल खड़े किए हैं. वहीं, सभी वार्ड पार्षदों ने एस्सेल इंफ्रा कंपनी को हटाए जाने को लेकर निगम प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से पिछले 4 महीने से निगम बोर्ड की बैठक नहीं हो पाई थी. ऐसे में शनिवार को हुई बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने एस्सेल इंफ्रा कंपनी को हटाए जाने पर निगम प्रबंधन को धन्यवाद दिया. इस बैठक में राजधानी के 53 वार्डों में साफ सफाई, बरसात में जल-जमाव से निपटने, मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ अभियान समेत पानी की समस्या के निदान जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी है, लेकिन वार्ड पार्षदों ने एक आवाज में बरसात से पहले साफ सफाई नहीं होने के मुद्दे को उठाया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: 14 जुलाई को 3 घंटे ब्लॉक रहेगी रेल लाइन, टाटा हटिया सहित ये ट्रेनें रद्द

वार्ड 19 के पार्षद रौशनी खलखो ने निगम पदाधिकारियों के सामने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि हर साल बरसात से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाती थी और नालियों की सफाई की जाती थी, लेकिन पहली बार इस साल बरसात से पहले सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. जिसकी वजह से आम जनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details