झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत बंद को सफल बनाने में मुस्लिम लीग ने बच्चों का लिया सहारा, हाथों में झंडा देकर लगवाए नारे - रांची समाचार

कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ पूरे देश में किसानों का आंदोलन जारी है. 27 सितंबर को किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. किसानों के आंदोलन को केंद्र सरकार के सभी विपक्षियों पार्टियों ने समर्थन किया है. बंद के दौरान रांची में कुछ अलग ही तस्वीरें देखने को मिली. मुस्लिम लीग ने बंद को सफल बनाने के लिए बच्चों के हाथों में भी झंडा थमा दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगवाए.

ETV Bharat
भारत बंद में बच्चे शामिल

By

Published : Sep 27, 2021, 3:53 PM IST

रांची:राजधानी रांची मेंभारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान कुछ अलग ही तस्वीरें देखने को मिली. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है. रांची में इस दौरान प्रदर्शन कर रहे राजनीतिक दलों ने बच्चों से भी नारे लगवाए.

इसे भी पढे़ं: भारत बंद को लेकर रांची में सड़क पर उतरी विपक्षी पार्टियां, ग्रामीण इलाकों में भी दिखा असर


रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर वाम दल, आरजेडी, जेएमएम, कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी पार्टियां और संगठन विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे. विरोध प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम लीग ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए मासूम बच्चों का भी सहारा लिया. विरोध प्रदर्शन में वैसे नाबालिक बच्चों को शामिल किया गया, जिन्हें कृषि कानून के बारे में कुछ भी पता नहीं है, उसके हाथों में भी झंडा देकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगवाए गए. ईटीवी भारत की टीम ने जब उन बच्चों पूछा कि आप किस आंदोलन में शामिल होने आए हैं, तो उन्हें कुछ भी मालूम नहीं था. लेकिन विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ अन्य लोग पीछे से बच्चों को सीखा रहे थे.

देखें पूरी खबर

मुस्लिम लीग के नेता ने सवालों का नहीं दिया जवाब

वहीं ईटीवी भारत की टीम ने जब मुस्लिम लीग का नेतृत्व कर रहे सईद अंसारी से विरोध प्रदर्शन में बच्चों को शामिल करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने दबे जुबान में कहा कि बच्चों में भी उत्साह था इसके लिए वह भी प्रदर्शन में शामिल होने आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details