झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में गला दबाकर महिल की हत्या, संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - Ranchi news

रांची में महिला की हत्या (Murder of Woman in Ranchi) कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर दी गई है.

murder of woman in ranchi
रांची में गला दबाकर महिल की हत्या

By

Published : Sep 14, 2022, 10:04 PM IST

रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र में महिला की गला दबाकर हत्या ((Murder of Woman in Ranchi) ) कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसके बाद एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या की गई.

यह भी पढ़ेंःMurder In Ranchi: हत्या के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

हालांकि, अब तक हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस ने महिला के परिजनों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग है. अब तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. महिला के पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला मंटू स्वासी 14 अगस्त की शाम से ही लापता था. जिसे लेकर मंटू की मां ने अरगोड़ा थाने में उसके लापता होने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. सुराग को खंगालने के बाद पुलिस ने मंटू के दोस्त सोनू से पूछताछ की तो उसकी हत्या का खुलास हुआ. हत्या की वजह एक ब्लूटूथ था. आरोपी सोनू ने बताया कि उसने मंटू के हत्या केवल एक ब्लूटूथ के लिए कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details