झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तीन दिनों से बंद कमरे में मिली महिला की लाश, डायन बिसाही में हत्या का शक - झारखंड समाचार

गुमला में एक वृद्ध महिला की लाश मिली है. सूत्रों का कहना है कि डायन बता कर महिला की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस ने अबतक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

murder of a woman in gumla
murder of a woman in gumla

By

Published : Jan 4, 2022, 7:51 PM IST

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में एक वृद्ध महिला की लाश मिली है. कहा जा रहा है कि डायन बता कर महिला की हत्या की गई है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टी नहीं हुई है.

सिसई थाना प्रभारी कृष्णा तिवारी ने बताया कि 53 वर्षीय बुधनी देवी सेमरा गांव में अकेले रहती थी. उसके दोनों बेटे हैं एक बेटा करंज में जबकि दूसरा बोकारो में रहता है. मां से कई दिनों से संपर्क नहीं होने पर वे लोग घर पहुंचे तो वहां ताला लगा था. जब उन्होंने ताला तोड़ तो देखा कि घर के अंदर उनकी मां मृत पड़ी हुई है. जिसके बाद उन्होंने सिसई पुलिस को सूचना दी. मौके पर इंस्पेक्टर विनोद कुमार औरर थाना प्रभारी कृष्णा तिवारी पहुंचे वहां देखा कि महिला के सिर पर चोट के निशान थे. उन्होंने अंदाजा लगाया कि महिला की मौत दो-तीन दिन पहले हो गई थी.

ये भी पढ़ें:गुमला में डायन बिसाही के आरोप में पिटाई से ग्रामीणों का इंकार, कहा- झूठे मामले में फंसाने की कोशिश

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि डायन बिसाही के शक में महिला की हत्या की गई है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details