रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र में बिहारी नाम के एक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. बिहारी तुपुदाना के ही एक गैरेज में पिछले एक साल से काम कर रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ये भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पानी की किल्लत, छात्राएं परेशान
रांची के तुपुदाना में कार मैकेनिक की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - रांची हत्या न्यूज
रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक कार मैकेनिक था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
नशे के दौरान विवाद में हत्या की आशंका
तुपुदाना ओपी प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक युवक का शव तुपुदाना बाजार के पास पड़ा हुआ है. मौके वारदात पर जाने पर पता चला कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से मारकर की गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ में ये जानकारी मिली की मृतक का नाम बिहारी है और वो पिछले एक साल से तुपुदाना में ही रहता था और कार मिस्त्री का काम करता था. वो कहां का रहने वाला था या फिर उसके परिवार में और कौन-कौन लोग हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है. प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि नशा करने के दौरान हुए विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस बिहारी के कॉल डिटेल्स को भी खंगाल रही है और साथ ही उसके साथ किन-किन लोगों ने शराब पी थी इसकी जानकारी भी जुटा रही है.