रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव में वर्ष 2005 में डायन बिसाही के आरोप में हुई एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में लगातार हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी चल रही है. फरार आरोपियों में से 16वां आरोपी झरिया मुंडा को 15 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को उसे जेल भेजा जाएगा.
ससुराल में छिपकर रह रहा था झरिया
झरिया मुंडा घटना के बाद से भागकर अपने ससुराल रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया भीठा टोली में छिपकर रह रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तुपुदाना थाना प्रभारी तारीक अनवर के अनुसार, फरार आरोपी झरिया मुंडा वर्ष 2005 में घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. घटना में शामिल 18 आरोपियो में अब तक 16 की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में अब दो लोग फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश में छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक एसपीओ की मौत
एसआईटी का गठन
बता दें कि इस मामले में हरि महतो ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. इस दौरान कोर्ट के संज्ञान में मामला आया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेकर रांची के एसएसपी को तलब किया था. इसपर एसएसपी ने फरार आरोपियों काे दो माह के भीतर गिरफ्तार करने का समय मांगा था. इसके बाद तुपुदाना में अलग केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. मामले में एसआईटी का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.