रांची: लॉकडाउन के दौरान जहां लोग घरों में बंद हैं. वहीं कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की बाजी लगाकर दिन रात कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं. नगर निकायों के पदाधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इसको लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भी गंभीर और संवेदनशील है. ऐसे में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देश पर सभी नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड में पिछले 15 दिनों से दो शिफ्ट में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
1% सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ पूरे शहर में स्प्रे और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. सचिव विनय कुमार चौबे ने शहरी नागरिकों से अपील की है कि लोग अपने घरों में ही रहें और स्वस्थ रहें. उन्होंने सभी नगर निकायों के आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और उन्हें जरूरी संसाधन मुहैया कराएं ताकि उन पर संक्रमण का कोई प्रभाव न पड़े. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही प्रोजेक्ट भवन में स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग इन सभी निकायों का ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी कर रहा है और पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह अधिकारी संबंधित निकाय से प्रत्येक दिन रिपोर्ट ले रहे हैं और विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने की दिशा में आवश्यक निर्देश और सहयोग दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:लापरवाही के बाद प्रशासन अलर्ट, पॉजिटिव शख्स के बाहर घूमने के बाद लोगों से कर रहा ये अपील
बता दें कि साफ-सफाई के साथ-साथ सब्जी और फल बाजारों में दुकानों के बीच अंतराल सुनिश्चित करना. बड़े दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने नागरिकों को खड़ा होने के लिए गोल घेरा बनाना. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना. किराना दुकानों से होम डिलीवरी सुनिश्चित कराने के लिए भी नगर निकाय तत्परता से काम कर रहा है. इसके साथ ही बस्तियों में गरीब जरूरतमंद परिवारों, आश्रय गृहों में रह रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था नगर निकाय कर रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी खाने-पीने और साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निकाय की ओर से की जा रही है. इसके साथ ही नगर निकायों में उपलब्ध उपकरणों के सहयोग से लोगों को इस महामारी और इससे बचने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.