रांची: राज्य के 8 नगर निकाय को संभालने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. जिनका फिर से चुनाव होना था. इसके साथ ही गठित 6 नए नगर निकाय में भी पहली बार चुनाव होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को इन 14 नगर निकायों के चुनाव की प्रक्रिया टालनी पड़ी है. ऐसे में अब राज्य के 8 नगर निकायों में 18 जून से प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए नगर विकास विभाग ने राज्य मंत्री परिषद के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भी भेजा है.
कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम चुनाव स्थगित, 18 जून से निकायों में नियुक्त किए जायेंगे प्रशासक - कोरोना के कारण नगर निगम चुनाव स्थगित
कोरोना संक्रमण के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 नगर निकायों के चुनाव की प्रक्रिया टाल दी है. ऐसे से अब 18 जून से राज्य के 8 नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे.
दरअसल, नगर विकास विभाग ने 5 साल का कार्यकाल पूरे कर चुके है. नगर निकायों के लिए प्रशासक नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव की मंजूरी मांगी गई है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही 8 नगर निकयों के निर्वाचित बोर्ड को भंग किया जाएगा. इसके साथ ही 18 जून से धनबाद, देवघर और चास नगर निकाय में मेयर, डिप्टी मेयर को हटा जाएगा. इसके साथ ही कोडरमा, झुमरीतिलैया, विश्रामपुर, मझियांव और चक्रधरपुर नगर निगम के प्रमुख भी हटाए जाएंगे. वहीं, पहली बार होने नगर निकाय चुनाव में शामिल गोमिया, बड़की सरेया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महागामा के चुनाव भी टल गए हैं.
ये भी देखें-हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानिसक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती
वहीं, तैयार प्रस्ताव के लिहाज से तीनों नगर निकायों में नगर आयुक्तों को ही प्रशासक नियुक्त किया जाएगा जबकि बचे पांच नगर निकायों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किए जाने की तैयारी है. इसके तहत सभी को झारखंड नगर पालिका अधिनियम के तहत वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे.