रांची: शहर के वार्ड नंबर 8 में कचरा उठाने वाले गाड़ी के ड्राइवर शिवचरण के साथ शुक्रवार को मारपीट की घटना सामने आई है, जिसके बाद वार्ड 8 की पार्षद वीणा अग्रवाल समेत सफाईकर्मी, ड्राइवर और लेबर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वार्ड में शनिवार सुबह कुछ घंटे सफाई कार्य भी बाधित हुई. हालांकि, नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ने सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर फिर से सफाई कार्य में लगाया है.
दरअसल, वार्ड 8 में कचरा उठाने वाले ड्राइवर शिवचरण के साथ आदर्श नगर में एक व्यक्ति ने मारपीट की. इससे पहले भी शहर के कई वार्डों में वार्ड पार्षदों और सफाई कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में वार्ड 8 में सफाई कार्य करने वाले कर्मी डरे हुए हैं और वार्ड पार्षद भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इसके साथ ही पीड़ित को सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.