झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मेयर और नगर आयुक्त में विवाद जारी, 19 अक्टूबर को नगर परिषद की होगी बैठक - मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद

रांची नगर निगम कार्यालय में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के बीच विवाद जारी है. जब सरकार के अधीन संस्था के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी ही आमने-सामने होंगे तो इसका खामियाजा जनता को भुगतना लाजमी है.

Municipal council
मेयर और नगर आयुक्त के बीच विवाद

By

Published : Oct 13, 2020, 9:32 PM IST

रांची: रांची नगर निगम कार्यालय के एक छत के नीचे ही जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के बीच विवाद जारी है. आलम ये है कि इस विवाद को खत्म करने के लिए पत्राचार के माध्यम से बातें हो रही है. जब सरकार के अधीन संस्था के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी ही आमने-सामने होंगे तो इसका खामियाजा जनता को भुगतना लाजमी है.

राजस्व संग्रह कार्य के लिए श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए इकरारनामा को लेकर हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 15 अक्टूबर को बैठक करने का निर्देश दिया था. लेकिन नगर निगम परिषद् कि बैठक 19 अक्तूबर को आयोजित करने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के कारण बैठक निगम कार्यालय से बाहर किया जाएगा, इसकी जानकारी मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा ने दी.

ये भी पढ़ें-क्या उम्मीदों पर खरी उतर रही है मुख्यमंत्री श्रमिक योजना? देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल


इस बैठक में दुर्गा-पूजा और छठ पूजा की तैयारियों को लेकर चर्चा कि जाएगी. इसके अलावे शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, इसके साथ ही टैक्स कलेक्शन के लिए श्री पब्लिकेशन के साथ निगम की ओर से किए गए इकरारनामा को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details