रांची: रांची नगर निगम कार्यालय के एक छत के नीचे ही जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी के बीच विवाद जारी है. आलम ये है कि इस विवाद को खत्म करने के लिए पत्राचार के माध्यम से बातें हो रही है. जब सरकार के अधीन संस्था के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी ही आमने-सामने होंगे तो इसका खामियाजा जनता को भुगतना लाजमी है.
राजस्व संग्रह कार्य के लिए श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ किए गए इकरारनामा को लेकर हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 15 अक्टूबर को बैठक करने का निर्देश दिया था. लेकिन नगर निगम परिषद् कि बैठक 19 अक्तूबर को आयोजित करने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के कारण बैठक निगम कार्यालय से बाहर किया जाएगा, इसकी जानकारी मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा ने दी.