रांची: नगर निगम ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ शहर में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत कर दी है. सोमवार को जहां मुख्य सड़कों पर सैनिटाइजेशन के लिए अभियान चलाया गया, तो वहीं अब मंगलवार से प्रत्येक दिन 5-5 वार्डों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते केस से फूले प्रशासन के हाथ-पांव, मौत पर हाई कोर्ट ने कहा- मरने के बाद तो दीजिए शांति
इसके तहत वार्ड संख्या 18, 20, 21, 30 और 43 में सैनिटाइजेशन के लिए निगम कर्मियों को लगाया गया है. रांची नगर निगम कार्यालय से सभी निगम कर्मियों को इन वार्डों में सिटी बस के माध्यम से भेजा गया. इन वार्डों की गली, मोहल्ले, घर, दुकान समेत सभी जगहों को सैनिटाइज किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग 5 वार्डों में सैनिटाइजेशन जारी रहेगा.
वार्डों में भी स्पेशल ड्राइव की शुरुआत
रांची नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने बताया कि जिस तरह से राजधानी रांची की मुख्य सड़कों पर स्पेशल सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया गया. उसी तरह अब वार्डों में भी स्पेशल ड्राइव की शुरुआत की गई है. इसके तहत प्रत्येक दिन 5 वार्डों में स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा. इसके तहत उस वार्ड में स्थित सभी दुकान, घर का सैनिटाइज किया जाएगा. प्रत्येक वार्ड में 20 लोगों की टीम सैनिटाइजेशन का काम करेगी.