रांची: गर्मी का मौसम आते ही राजधानी में हर तरफ पानी की समस्या नजर आने लगती है. ऐसे में इस बार लोगोें को पानी की समस्या नहीं हो इस लिहाज से रांची नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. पानी की किल्लत से निपटने के लिए नगर निगम तमाम वार्ड पार्षद और जल से जुड़े तमाम विभागों के साथ बैठक करेगी. ताकि ये पता चल सके कि किस वार्ड में पानी की क्या स्थिति है और रांची नगर निगम किस तरीके लोगों तक पानी पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें- रांची में बिजली संकट: लगातार लोड शेडिंग से परेशान हैं राजधानी के लोग, दिन भर होते रहती है आंख मिचौली
जानी जाएगी जमीनी हकीकत:रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि गर्मी का लगातार प्रकोप देखने को मिल रहा है ऐसे में राजधानी रांची वासियों को पानी की समस्या ना हो इस लिहाज से वार्ड पार्षदों से पूछा जाएगा कि आखिर उनके वार्ड में पानी की क्या स्थिति है. तब जाकर संबंधित वार्ड में किस तरीके से पानी की समस्या से निजात किया जा सकता है उसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के पास इस गर्मी से निजात पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में टैंकर है ऐसे में जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर कर लोगों को पानी पिलाने का काम किया जाएगा.
नहीं होगी पानी की किल्लत:उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि रांची नगर निगम इस गर्मी में किसी इलाके में पानी की किल्लत जैसी समस्या को उत्पन्न नहीं होने देगी. हर वार्ड को एक एक टैंकर उपलब्ध कराया गया है इसके साथ ही रांची नगर निगम को 4 जोन में बांटा गया है. जिसके जरिए मौजूदा वार्ड पार्षद जूनियर इंजीनियर सहित पेयजल से संबंधित उस वार्ड में काम करने वाले अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा और जरूरत पड़ने पर वहां पर लोगों को मुक्त पानी की व्यवस्था कराई जाएगी.