रांची: राजधानी के बड़ा तालाब की सफाई नहीं होने से निगम पर कई सवाल खड़े हुए थे. लोगों का कहना है कि रांची के लगभाग 80 प्रतिशत मां दुर्गा की प्रतिमा इसी तालाब में विसर्जित की जाती है, लेकिन अब तक तालाब की साफाई नहीं हो सकी है. मामले में ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद सफाई अभियान तेज हो गई है.
सोमवार से बड़ा तालाब की सफाई अभियान शुरु कर दी गई है. जहां मंगलवार और बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होना है. नगर निगम की तरफ से 8 ट्रैक्टर और 70 सफाई कर्मी लगाए गए हैं. जोनल सुपरवाइजर की देखरेख में यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ा तालाब तैयार हो सके.
दरअसल, रविवार को ईटीवी भारत की टीम ने बड़ा तालाब की दुर्दशा से जुड़ी तस्वीरों को सामने लाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की आंख खुली और नगर निगम की ओर से तालाब में फैले जलकुंभी के पौधे को हटाने का विशेष अभियान शुरू की गई है, ताकि मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो सके.