झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव से पहले BJP के कुनबे में हो रही बढ़ोतरी, आजसू नेता अब देगें 'कमल' का साथ

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की फौज बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है, इसी कड़ी में रविवार को आजसू नेता मुनचुन राय ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

By

Published : Aug 4, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:34 PM IST

सदस्यता ग्रहण करते मुनचुन राय

रांची: पूरे देश में जहां बीजेपी सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने में लगी है. वहीं झारखंड में भी प्रदेश भाजपा के द्वारा लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर झारखंड में भी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुनचुन राय अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

देखें पूरी खबर

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मुनचुन राय ने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रवाद और विकास का पर्याय कोई दल है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. इसीलिए आज अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में जनता की सेवा बेहतर तरीके से कर सकें. वहीं उन्होंने आजसू पार्टी से हटने के सवाल पर बचते हुए कहा कि आजसू पार्टी से भी हमने बहुत कुछ सीखा है. लेकिन शहरी क्षेत्र में जन सेवा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक बेहतर माध्यम है.

ये भी पढ़ें-क्या इस्तीफे की दौर से घबराई महानगर कांग्रेस? कमिटी भंग कर पुनर्गठन का प्रस्ताव पारित

बीजेपी को बनाना है और मजबूत
वहीं, इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने मुनचुन राय का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि मुनचुन राय शहर की एक बड़ी हस्ती हैं. राजधानी में सामाजिक और धार्मिक सेवा करने का अनुभव रहा है. मुनचुन राय जैसे एक मजबूत स्तंभ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जब भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं तो स्वाभाविक रूप से भारतीय जनता पार्टी रांची सहित अन्य जिलों में भी मजबूत होती है. कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए तन,मन और धन से समर्पित होकर काम करें और राजधानी के साथ-साथ पूरे राज्य को कांग्रेस मुक्त बनाएं.

ये भी पढ़ें-'JPCC के लिए बीजेपी है सबसे बड़ी शत्रु, सत्ता से उखाड़ने का मिला है आलाकमान से टास्क'

65 सीटें जीतने का है लक्ष्य
जिस तरह से लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उससे पार्टी का मनोबल बढ़ रहा है. विधानसभा चुनाव में 65 पार के लक्ष्य को पूरा करना है.अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि आजसू का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले शहर के बड़े व्यवसाई मुनचुन राय भारतीय जनता पार्टी के लिए कितना फायदेमंद साबित होते हैं.

कई विधायक रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के अलावा हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक जीतू चरण राम, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, मनोज मिश्रा सहित कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 4, 2019, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details