नई दिल्ली: पूरे विश्व में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कोरोना काल में आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी दिल्ली के रेड क्रॉस सोसाइटी में ब्लड डोनेट किया.
World Blood Donor Day: मुख्तार अब्बास नकवी ने किया रक्तदान, कहा- मैं रेगुलर रक्तदान करता हूं - विश्व रक्तदाता दिवस 2020
कोरोना काल में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली में ब्लड डोनेट किया.
मुख्तार अब्बास नकवी ने किया रक्तदान
रविवार को मुख्तार अब्बास नकवी रेड क्रॉस सोसाइटी पहुंचे और रक्तदान किया. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कि 'जो स्वस्थ है, उसे रक्तदान जरूर करना चाहिए, ये जो रक्तदान करता है उसके लिए भी अच्छा है और किसी की जिंदगी बचाने में भी सहायता कर सकता है. मैं रेगुलर रक्तदान करता हूं.'
Last Updated : Jun 15, 2020, 2:38 PM IST